बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण की अगली सुनवाई की तारीख 11 जुलाई
न्यायालय ने वादी मुकदमा रहे तत्कालीन एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह को किया तलब
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी की मंगलवार को जिले के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान बांदा जेल में बंद मुक्ता हर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी में पेश हुआ। वहीं मामले के बाकी आरोपियों की तरफ से हाजिरी माफी दी गई। कोर्ट ने अब मामले की अगली सुनवाई गवाही के लिए 11 जुलाई तय की है। जिसमे वादी मुकदमा की गवाही होगी। पूछने पर मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि एसीजेएम कोर्ट नम्बर-19 (एमपीएमएलए कोर्ट) में सरकार बनाम डॉ अलका राय व अन्य का मुकदमा विचाराधीन है। इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत 13 आरोपी है।
बीती 22 जून को मामले में सभी आरोपियों पर चार्ज बन गए थे और 04 जुलाई को मामले में वादी मुकदमा की गवाही होनी थी। लेकिन वादी मुकदमा हाजिर नहीं हुए। मामले में मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। वहीं बाकी के आरोपियों की तरफ से हाजिरी माफी दी गई। साथ ही न्यायालय ने इस मामले में वादी मुकदमा और तत्कालीन एआरटीओ प्रशासन रहे पंकज सिंह को तलब किया है। अब मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को वादी मुकदमा की गवाही होगी।