महराजगंज में नहीं जमा किए 2.79 लाख रुपए 38 सचिवों को जारी हुई नोटिस
सीएससी से हुई आय को पंचायत के खाते में जमा न करने का मामला।
जन एक्सप्रेस/महराजगंज। महराजगंज के ग्राम पंचायत भवनों में पंचायत सहायकों द्वारा संचालित कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) से होने वाली आय को ग्राम पंचायत के खाते में जमा न करने का मामला सामने आया है। जिले की 38 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिनके द्वारा अब तक हुई कुल दो लाख 79 हजार 480 रुपये पंचायत के खातों में जमा नहीं की गई।
विभाग की ओर से हुई समीक्षा में मामला पकड़ में आने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सचिव व पंचायत सहायकों को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर रुपए जमा करने का निर्देश दिया है, अन्यथा की स्थिति में गबन का मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।
ग्राम पंचायत भवनों पर संचालित कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से होने वाले ट्रांजेक्शन के अनुसार प्रति ट्रांजेक्शन 30 रुपये की दर से अर्जित आय को ग्राम पंचायत के ओपन सोर्स रेवेन्यू (ओएसआर) के खाते में जमा करने का निर्देश है। ग्राम पंचायत के स्वायत्त संस्था के तहत अन्य आय के श्रोत की तरह ही सीएससी सेंटर भी ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण अंग है। इसके तहत मिलने वाली धनराशि प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर मिलती है।
हालांकि, ग्राम पंचायतों में ट्रांजेक्शन दिखाए गए हैं, लेकिन धनराशि संबंधित खाते में जमा नहीं हुई है। इसमें कुल 38 ग्राम पंचायतों का नाम शामिल है। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने इस संबंध में सभी सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है, कि दो दिनों के भीतर अगर पंचायत सहायक व पंचायत सचिव रुपए नहीं जमा कराते हैं, तो उनके विरुद्ध संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाए।
इन ग्राम पंचायतों में डंप पड़े हैं रुपए।
लक्ष्मीपुर के पैसिया उर्फ कोनघुसरी, बेलवा बुजुर्ग, गजपति, पकरडीहा और हनुमानगढ़िया, घुघली ब्लाक के हरखा, मठिया, किशुनपुर, लक्ष्मीपुर शिवाला, अमोढ़ा, गोड़घोवा, मटकोपा, पटखौली और सिरसिया, महराजगंज सदर ब्लाक के गिदहा, सिसवा बाबू, नौतनवा ब्लाक के शुक्रौली उर्फ अरघा, लोधी, पिपरिया, सिंहोरवा, गंगवलिया, फरेंदा ब्लाक के सिंहपुर अयोध्या, बनकटी, गढ़वा, निचलौल ब्लाक के शिकारपुर, पिपरिया, झरवलिया, कपरौली, पनियरा ब्लाक के अहिरौली, कनैला, चुनवटीया, पिपरिया, बृजमनगंज ब्लाक के एकडंगवा, हरैया मौलाही, लोकही, हाताबेला हरैया तथा सिसवा ब्लाक का कम्हरिया शामिल है।
यह भी पढ़े:-
-
सात दिन में बंद हो जाएगा उत्खनन, निष्कर्ष पर पहुंचने को पुनः लेनी होगी अनुमति