दिल्ली/एनसीआर

हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही CBI’, मनीष सिसोदिया

नयी दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि मंगलवार को सीबीआई उनका लॉकर देखने के लिए आ रही है। इस दौरान उन्होंने 19 अगस्त को सीबीआई द्वारा की गई रेड का भी जिक्र किया। आपको बता दें कि जन्माष्टमी के दिन सीबीआई ने तड़के मनीष सिसोदिया के आवास पर रेड की थी। इस दौरान जांच एजेंसी ने उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया था।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई का स्वागत है। मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा कि कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।

क्या है पूरा मामला ?

दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के लेकर उपराज्यपाल ने पिछले महीने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति को वापस ले लिया था। ऐसे में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर रेड की थी। उस वक्त उन्होंने दावा किया था सीबीआई मेरा मोबाइल फोन और लैपटॉप ले गई। साथ ही कई अहम फाइलों को भी जब्त कर लिया है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button