दिल्ली/एनसीआर
विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ धरना देंगे AAP विधायक
केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, दिल्ली में यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच इस तरह की तकरार देखी गई है। इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब दोनों की तकरार बढ़ गई हैं। इन सबके बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना देने की तैयारी में है। विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ आप विधायक जांच की मांग कर रहे हैं। दरअसल, कई मुद्दों पर केजरीवाल सरकार उपराज्यपाल से खफा चल रही है। इसमें से एक कारण यह भी है कि शराब नीति को लेकर एलजी ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। इसी के बाद से दोनों ओर से टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी।