अब छोटे प्लॉटों पर भी खड़ी होंगी बहुमंजिला इमारतें, एलडीए ने बदले नियम, कई प्रस्तावों पर लगाई मुहर

संतोष कुमार दीक्षित
जन एक्सप्रेस राज्य मुख्यालय: राजधानी लखनऊ में अब छोटे प्लॉटों पर बहुमंजिला और भव्य इमारतें खड़ी करने में अड़चन नहीं आएगी। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने नियमों में संशोधन किया है। कई प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। यह फैसला लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किए गए हैं।
एलडीए बोर्ड ने 50 साल पुरानी कॉलोनियां का प्रस्ताव किया मंजूर
अंग्रेजों के जमाने में बसाई गईं कॉलानियों में अब महज 2000 स्क्वायर फीट जमीन पर ग्रुप हाउसिंग बनाई जा सकेगी। पहले बहुमंजिला इमारत के लिए कम से कम 21000 हजार स्क्वायर फीट जमीन जरूरी थी, लेकिन एलडीए ने पुरानी कॉलोनियों के लिए नियमों में बदलाव कर आम जनता को राहत दी है।
सात मंजिला बनें सकेंगे अपार्टमेंट
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दायरे में आने वाली महानगर, निराला नगर, माल एवेन्यू, डालीबाग आदि कॉलोनियां में जल्द ही सात माले की इमारतें नजर आएंगी। यानि पहले जहां एकल परिवार के रहने की व्यवस्था थी अब वहां एक साथ सात परिवार रह सकेंगे।
दुबई कतर की तर्ज पर एक ही स्थान पर मिलेगी शिक्षा
बता दें कि प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हो इसके लिए योगी सरकार निरंतर प्रयासरत है और उसी का नतीजा है कि राजधानी लखनऊ में मोहान रोड योजना जल्द ही प्रदेश का एजुकेशनल हब बनेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 102 एकड़ जमीन पर विशेष शैक्षिक क्षेत्र विकसित किए जाने की योजना को जल्द ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा। जहां दुबई व कतर की तर्ज पर प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी।