अधिकारियों की भी नहीं मानते अवैध कब्जेदार, निर्माण प्रगति पर
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। तहसील क्षेत्र उत्तरीपूरा में अवैध कब्जों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। विदित रहे कि पूरा ग्राम सभा मे विगत वर्ष से सरकारी जमीनों पर कब्जे की बाढ़ सी आ गयी है। प्रशासनिक अमले ने सतर्कता दिखाते हुये कई बार शुरुआती दौर में जांच भी कर कब्जे रुकवाये और कुछ अवैध निर्माणों पर बुलडोजर भी चले। जिसमे छ: लोगो के गिरने का आदेश था जिसमे तीन लोगो के कब्जेदारों निर्माणधीन पर जेसीबी चली, इस पर कस्बे में तरह तरह की हलचल भी हुई थी। इसके बाद फिर से अवैध निर्माणों का न रुकना प्रशासनिक अमले को खुलेआम चुनौती प्रतीत होता है।नया मामला भी पूरा कस्बे का है जहाँ प्रशासनिक अमले द्वारा काम रुकवा देने के बाद भी तालाब की सरकारी जमीन पर पूरा निवासी द्वारा काम चलता रहा।
हालांकि तहसीलदार अविनाश सिंह ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण रुकवाया परंतु अवैध कब्जा बदस्तूर जारी रहा। पूर्व में भी तहसील प्रशासन द्वारा नेशनल हाइवे द्वारा की गई कार्यवाही में एक पक्षीय कार्यवाही से तहसील प्रशासन पर सवाल खड़े हो चुके हैं। इस प्रकरण में एसडीएम मीनू राणा ने कार्यवाही हेतु मातहतों को निर्देशित किया है।