उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगमऊ

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा सियासी बयान, बृजेश सिंह से रिश्तों को बताया ‘देश में सबसे अच्छा’

भाजपा को दरकिनार कर NDA सहयोगियों पर जताया भरोसा

जन एक्सप्रेस मऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मऊ सदर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी की पूरी दावेदारी पेश की है। मंगलवार को मऊ पहुंचे राजभर ने स्पष्ट किया कि SBSP मऊ में 100% चुनाव लड़ेगी और उन्हें अपने एनडीए सहयोगियों पर पूरा भरोसा है। हालांकि उन्होंने भाजपा को लेकर दूरी बनाए रखी, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। बृजेश सिंह से रिश्तों पर पूछे गए सवाल पर राजभर ने कहा, “मेरे बृजेश सिंह से पूरे देश में सबसे अच्छे संबंध हैं।” जब पूछा गया कि क्या बृजेश सिंह SBSP के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं, मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता रद्द होने की स्थिति पर राजभर ने कहा कि कोर्ट जो निर्णय देगा, उसी के आधार पर उपचुनाव होगा। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अब्बास को 2022 में SBSP का टिकट अखिलेश यादव के दबाव में देना पड़ा था।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश रात में सोचते हैं और दिन में बोलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकारों के दौरान सभी जातियों की उपेक्षा हुई। कथावाचक विवाद और ब्राह्मण-यादव तनाव पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव “यादव बनाम ब्राह्मण” की राजनीति कर रहे हैं, जिसे देश देख रहा है। रामजी लाल सुमन और चंद्रशेखर आज़ाद के मुद्दे पर भी उन्होंने अखिलेश पर दलित-सवर्ण राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि यह चाल अब नहीं चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button