दो अलग-अलग सड़क हादसो में एक की मौत
जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
मारकुंडी थानाक्षेत्र में हुए दो अलग-अलग घटनाओं में एक बाइक सवार ट्रक से टकरा कर घायल हो गया। वहीं दूसरा बंदर से टकरा जाने से गिर कर घायल गंभीर रूप से घायल हो गया है। मारकुंडी थाना पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर थाना में खड़ा कर लिया है।
मारकुंडी थानाप्रभारी ने बताया कि शनिवार की दोपहर दूसरे पहर रामकरण यादव पुत्र शारदा प्रसाद निवासी देवलहा, थाना मझगवां,जिला सतना मध्य प्रदेश बाइक द्वारा मझगवां से डोड़ामाफी आर रहे था , तभी पुष्करणी(टिकरिया) रेलवे गेट के पास मोड़ में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा कर घायल हो गया।जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए मझगवां ले जाया गया है। ठोकर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़कर थाने में खड़ा कर दिया है। पहली घटना के कुछ ही देर बाद पप्पू मिश्रा निवासी- पाथर कछार थाना बरौंधा, जिला सतना मध्य प्रदेश मानिकपुर से अपने गांव पाथर कछार जा रहे था। पप्पू मोटरसाइकिल में पीछे बैठा था,बाइक उसका सहयोगी चला रहा था। मानिकपुर -इंटवा डुड़ैला मार्ग के मारकुंडी थाना क्षेत्र के बम्भिया गांव के पास सड़क पार कर रहे बंदर से टकराने से मोटरसाइकिल में पीछे बैठे पप्पू मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पहले मझगवां सीएचसी ले जाया गया, वहां से बिड़ला अस्पताल सतना के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई।






