देश
भारतीय नौसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 13 मई से
जगदलपुर । भारतीय नौसेना में अविवाहित युवक और युवतियों के लिए अग्निवीर भर्ती (एम आर)-02/2024 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक अभ्यार्थी अग्निवीर भर्ती के लिए वेबसाइट पर 13 मई से 27 मई 2024 तक केवल ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यताएं, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ मैट्रिक कक्षा उतीर्ण एवं आयु सीमा अभ्यर्थी 01 नवम्बर 2003 से 30 अप्रैल 2007 (दोनों तिथियों को मिलकर) के बीच जन्म हुआ हो। ऑनलाइन आवेदन पत्र सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) या जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में भी आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये नौसेना की आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है।