उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य खबरेंलखनऊशिक्षा-रोज़गार
डिग्री कॉलेजों मे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः केकेवी में आज ताे केकेसी में कल से
जन एक्सप्रेस/लखनऊ।
बोर्ड परीक्षायें समाप्त होने के बाद शहर के ज्यादातर डिग्री कॉलेजों ने अपने यहां प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। चारबाग स्थित बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी) में दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया रविवार से शुरू हो रही है। जबकि श्री जय नारायण पीजी मिश्र पीजी कॉलेज (केकेसी) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी सोमवार को शुरू होगी।
केकेसी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मीता शाह ने बताया कि महाविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फाॅर्म का शुल्क एक हजार रुपये है, अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट www.jnpg.org.in पर आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए एलयूआरएन पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी है।
केकेसी महाविद्यालय में बीए की 1080 सीटें, बीकॉम 1080, बीएससी 1160, एलएलबी 320, बीकॉम ऑनर्स 600, बीबीए आईबी 60, एमकॉम 60, एप्लायड इकनॉमिक्स 60, एमएससी फिजिक्स 30, एमएसी केमिस्ट्री 30, एमएससी बॉटनी 50, एमए अंग्रेजी 50, एमए समाजशास्त्र 50, एमए हिंदी 60 और बीपीएड में 50 सीटें हैं। इसके अलावा सेल्फ फाइनेंस सीटें भी मौजूद हैं।
केकेवी के प्राचार्य प्रो. संजय मिश्र ने बताया कि कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया रविवार से शुरू हो रही है। आवेदन शुल्क सात सौ रुपये है। अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट www.bsnvcollege.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज में बीए की 700, बीएससी 700, बीकॉम 240, एमए हिंदी 60, एमए समाजशास्त्र 60 और जंतु विज्ञान की 30 सीटें हैं।