देशलखनऊ

ओपी राजभर ने राहुल गांधी पर बोला हमला,कहा…..

लखनऊ। आईसीसी विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को लेकर कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से राजस्थान चुनाव में एक जनसभा के दौरान दिए गए पनौती वाले बयान पर सियासत तेज हो चुकी है। राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष है।

वहीं अब सुभसपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर जमकर निशाना साधा और कहा कि असली पनौती कौन है, 2014 से सभी लोग देख रहे हैं और इसमें किसी को दुविधा नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में भी भारतीय टीम को बड़े-बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में हार मिली है। निश्चित ही आने वाले समय में ऐसे बयान का चुनाव पर भी असर देखा जा सकता है।

इसका साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व कप 2023 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैच जीते। राहुल गांधी द्वारा किसी को पनौती कहने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि वह स्वयं 2014 से पार्टी के लिए क्या साबित हो रहे हैं। इनके नेतृत्व में ही कांग्रेस पार्टी ने 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था और पार्टी की क्या दशा हुई यह पूरा देश जानता है।

इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव में भी इन्हें अनेक राज्यों में करारी शिकस्त मिली, यहां तक की यह खुद 2019 में अपनी परंपरागत सीट अमेठी से नहीं बचा पाए। इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हार – जीत खेल का हिस्सा है, प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व कप फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button