अमेठी में यूपी बोर्ड परीक्षा की हो चुकी है पूरी तैयारियां

जन एक्सप्रेस/अमेठी: हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड के सत्र 2024-25 की परीक्षाएँ शुरू होने जा रही है। इस यूपी बोर्ड की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा का शुभारम्भ आज 24 फरवरी से होगी।
केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकार्डिंग से किया गया है लैश
अमेठी जिले के 248 माध्यमिक विद्यालयों से छात्र-छात्राये परीक्षा में बैठेंगे। विद्यालयों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 48398 परीक्षार्थी जिले में बने 80 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा। जिले में बने सभी 80 परीक्षा केंद्रों पर आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर हर केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकार्डिंग से लैश किया गया है।
उड़नदस्ता की 4 टीमें करेंगी निगरानी
परीक्षा दो पालियों में होगी, परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को लाइव रखा गया है। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। और दूसरी दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 तक होगी। परीक्षा को लेकर अमेठी ज़िले को 4 जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है। परीक्षा में नकल को रोकने और व्यवस्थाओ की सक्रियता को सुनिश्चित कराने के लिए उड़नदस्ता की 4 टीमें निगरानी करेंगी।