देश
दूबेपुर ब्लाक के बिकना व लोहरामऊ न्याय पंचायत में संगठन सृजन कार्यक्रम आयोजित
सुलतानपुर । कांग्रेस संगठन सृजन अभियान में दूबेपुर ब्लाक के न्याय पंचायत बिकना, न्याय पंचायत लोहरामऊ में ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि संगठन समन्वय प्रभारी अनीश खान, ब्लाक प्रभारी पवन मिश्र नन्हें, पूर्व जिला अध्यक्ष मकसूद आलम ने पार्टी के संगठन को मजबूती देने पर बल देते हुए सभा को संबोधित किया ।ब्लाक प्रभारी पवन मिश्र “नन्हें” ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है और उनके लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करती है। संगठन सृजन कार्यक्रम में हृदय राम चौहान, शक्ति तिवारी, अनीश अहमद, राम मिलन सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहें।