उत्तर प्रदेशपाकिस्तानपीलीभीतराजनीतिवायरल
पहलगाम में आतंकवादी हमले के खिलाफ व्यापारियों और क्षेत्रवासियों का आक्रोश
पाकिस्तान और जनरल मुनीर के खिलाफ जमकर नारेबाजी

जन एक्सप्रेस/ पीलीभीत।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इस्लामी आतंकियों द्वारा किए गए हमले के खिलाफ मझोला क्षेत्र के व्यापारियों और आसपास के निवासियों ने गहरी नाराजगी जताई। विरोध प्रदर्शन करते हुए, सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और पाकिस्तान तथा उसके सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पीलीभीत-टनकपुर मार्ग पर जुलूस निकाला और नमन ज्वैलर्स के पास एकत्रित होकर सितारगंज चौराहा से पुलिस चौकी चौराहा तक नारे लगाते हुए मार्च किया।
पाकिस्तान मुर्दाबाद, जनरल मुनीर को फांसी दो के लगे नारे
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, जनरल मुनीर को फांसी दो, आतंकवाद नहीं सहेंगे, मानवता के गद्दारों को गोली मारो सालों को, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए। इस दौरान, हाथों में पाकिस्तान और जनरल मुनीर का पुतला पकड़े हुए लोग विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे थे। पुलिस चौकी चौराहे पर पहुंचने पर, पूर्व चेयरमैन और व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गोयल ने पाकिस्तान और जनरल मुनीर के पुतलों की जूतों से पिटाई की और फिर दोनों पुतलों को आग लगा दी। इसके बाद, युवा व्यापार मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश अब आतंकवाद के दंश को और सहन नहीं करेगा और पाकिस्तान के अस्तित्व को समाप्त करने का समय आ चुका है। इस दौरान देवेंद्र सिंह ने भारत सरकार से मांग की कि आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में कभी किसी की हिम्मत न हो। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ देश के संकल्प को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर, गुलशन स्वर्णकार, संदीप अग्रवाल, सलीम इदरीसी, लियाकत सलमानी, राजकुमार सिंह, राहुल सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, नितेश अग्रवाल, राशिद अहमद, सभासद चंद्रशेखर शर्मा, राजेश पटेल, शिव कुमार, नायब खान, नीरज मिश्रा, अमृतपाल सिंह सोनू, चन्दन गोयल, बबलू सक्सेना, संदीप पन्नू, उमेश गोयल, गौरव गर्ग, चंद्रपाल, प्रेम सक्सेना, अंकित सिंह, संतोष राठौर समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
आखिरकार, दो मिनट का मौन रखा गया और इस आतंकी हमले में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह प्रदर्शन समाज में आतंकवाद के खिलाफ गहरी नाराजगी और एकजुटता का प्रतीक बनकर सामने आया।