चारधाम यात्रा में दर्दनाक हादसा
भूस्खलन में पिता-पुत्री की मौत, मुंगराबादशाहपुर में छाया मातम

जन एक्सप्रेस/जौनपुर/उत्तराखंड : उत्तराखंड के यमुनोत्तरी मार्ग पर सोमवार दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। चारधाम यात्रा पर निकले मुंगराबादशाहपुर निवासी हरिशंकर गुप्ता (40) और उनकी मासूम बेटी ख्याति (7) की पहाड़ खिसकने से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की मौत की खबर मिलते ही जौनपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
हरिशंकर गुप्ता अपने 15 सदस्यीय परिवारिक तीर्थ दल के साथ 20 जून को चारधाम यात्रा पर निकले थे। सोमवार को जब वे कैंचीधाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी यमुनोत्तरी मार्ग पर अचानक पहाड़ दरक पड़ा और भारी मलबा उनकी गाड़ी पर आ गिरा। राहत और बचाव कार्य के दौरान जब मलबा हटाया गया, तब हरिशंकर और ख्याति के शव निकाले जा सके।
व्यापारी समाज में शोक की लहर
हरिशंकर गुप्ता क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी थे और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे। उनकी बेटी ख्याति सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 1 की छात्रा थी। उनकी असामयिक मौत से पूरा मुंगराबादशाहपुर स्तब्ध है।
स्थानीय व्यापारी संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। व्यापार मंडल ने मंगलवार को शोक स्वरूप बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
गांव में पसरा मातम, हर आंख नम
घटना की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोगों की भारी भीड़ गुप्ता परिवार के घर के बाहर जुट गई। हर कोई मासूम ख्याति और समाजसेवी हरिशंकर की असामयिक मौत पर स्तब्ध और गमगीन है।






