खेल
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान ले सकता है बड़ा फैसला
एशिया कप के महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही जिसका नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान की टीम 147 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। पाकिस्तान का मध्यक्रम तो पहले ही कमजोर माना जा रहा था। पाकिस्तान टीम की पूरी जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम पर थी। लेकिन दोनों बल्लेबाज फ्लॉप हुए। इसके बाद माना जा रहा है कि ओपनिंग में दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी टूट सकती हैं। हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम और रिजवान की ओपन जोड़ी को अलग करना चाहिए।