पाकिस्तान का झंडा और पीएएफएफ का पुतला फूंका
जम्मू । पुंछ जिले के संगयोट इलाके में गुरुवार को हुए एक सैन्य वाहन पर आंतकी हमले में पांच भारतीय जवानों की शहादत पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने जम्मू में जोरदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान के झंडे एवं हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पाकिस्तान प्रयोजित आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद/पीएएफएफ के पुतले को आग के हवाले कर दिया।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में जम्मू के रूप नगर स्थित पार्टी कार्यालय के समीप एकत्रित शिव सैनिकों ने पाकिस्तान पर जोरदार सैन्य प्रहार कर भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेने की वकालत करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटे पीएएफएफ और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।
साहनी ने कहा कि पाकिस्तान सीधे युद्ध में भारत से तीन बार पराजित हो चुका है । भारत के खिलाफ साजिशें रचते और आंतकवाद को प्रयोजित कर कंगाली के कगार पर पहुंच चुका है। जहां खाने तक की चीजों की भारी कमी के साथ दाम आसमान छू चुके हैं।
कंगाल हो चुका पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी डिफॉल्ट होने की कगार पर खड़ा है। भारत से संबंध सुधारने के लिए गिड़गिड़ा रहा हैं मगर इन सब के बावजूद कश्मीर में आंतकवादी गतिविधियों को अंजाम देने को लेकर बाज नहीं आ रहा ।
साहनी ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों का घड़ा भर चुका है और अब समय आ गया है कि केन्द्र की मोदी सरकार पाकिस्तान पर जोरदार सैन्य कार्रवाई कर सबक सिखाए तथा पाकिस्तान से साथ तमाम राजनीतिक, कूटनीतिक, दोस्ताना और व्यापारिक संबंध विच्छेद हो। इसके साथ ही साहनी ने कहा कि भारतीय जवानों के हत्यारे देश से आने वाले बिलावल भुट्टो को भारतीय सरजमीं पर पांव रखने की इजाजत ना दी जाए।