पल्लवी पटेल VS आशीष पटेल, प्रदेश में सर्दी बढ़ी, राजनीति गरमाई
पल्लवी पटेल ने राज्यपाल से की मुलाकात, पत्र सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग

जन एक्सप्रेस/राज्य मुख्यालय। उत्तर प्रदेश में एक ओर जमा देने वाली सर्दी सितम ढाह रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस नेता आशीष पटेल पर लगे धांधली के आरोप का मामला गरमाया है। अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मामले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा है।
एसआईटी गठित कर जांच की मांग
मुलाकात के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपे पत्र में उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा एप्लाइड साइंस एवं हयूमैनिटीज सेवा संघ के हवाले से बताया गया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग ने भ्रष्टाचारयुक्त असंवैधानिक कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष के पद प्रोन्नति से भर दिए गए हैं जो नियमानुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से सीधी भर्ती के जरिए भरे जाने थे।
प्रमोशन के शासनादेश निरस्त करने की गुहार
पल्लवी पटेल ने पत्र के माध्यम से महामहित राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए और जांच कराने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सपा विधायक ने राज्यपाल से 9 दिसंबर 2024 को डीसीपी के जरिए हुए शासनादेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की।
विधानसभा सत्र में उठा था मुद्दा, धरने पर बैठी थीं पल्लवी
शीतकालीन सत्र के दौरान यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के विभाग में हुए भ्रष्टाचार मामला उठा था। सपा विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर प्रमोशन को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। सपा विधायक पल्लवी पटेल ने विधानसभा सत्र में भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोला था और फिर धरने पर बैठ गई थीं। हालांकि उस दौरान मंत्री आशीष पटेल ने प्रतिक्रिया देते अपनी राजनीतिक हत्या करने की साजिश के आरोप लगाए थे। मंत्री ने अपनी ही सरकार के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। आशीष ने अपने पाक साफ होने का हवाल देते हुए सीबीआई जांच तक कराने की बात कही थी।
एक्स पर पोस्ट से बढ़ी राजनीतिक हलचल
मंत्री आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाए हुए नए साल से एक दिन पहले मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर अपने साथ अनहोनी की आशंका जताई है। पोस्ट में लिखा है कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो, उसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की होगी। अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने 15 दिन में दूसरी बार सार्वजनिक रूप से ऐसी बात कही है।
यह भी पढ़े:-