हिंसक जानवर के पगमार्क मिलने से ग्रामीणों में दहशत

जन एक्सप्रेस मलिहाबाद लखनऊ; वन्य जीव के पग मार्क मिलने से गांव में सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
बताते चले की रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ौहां में बेहता नाला के किनारे राजाराम के खेत में शुक्रवार को हिंसक जानवर के पगमार्क ग्रामीणों ने देख दंग रह गए हिंसक वन्य जीव के पगमार्क मिलने से किसान और आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए हैं लोग चर्चा करने के साथ ही भयभीत हैं। शुक्रवार दोपहर से ही लोग खेतों बागों की ओर जाने से कतरा रहे है ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है मिले पगमार्क को संज्ञान लेकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पग मार्क का बारीकी से निरीक्षण किया। मिले पग मार्क के बारे में क्षेत्रीय जब वन क्षेत्र अधिकारी आलोक तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मिले पगमार्क डाग फैमिली या लाबार्ड के हो सकते हैं।