इलाज के दौरान मरीज की मौत,गुस्साए परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट,मानिकपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर में अधेड़ की मौत पर परिजनों ने हंगामा करने लगे। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।
सीएचसी मानिकपुर में बुखार का इंजेक्शन लगवा कर चिकित्सलाय से बाहर निकलते ही राजेन्द्र उम्र 50 वर्ष पुत्र दीनबंधु निवासी पटेलनगर,मानिकपुर की अचानक गिर कर हुई मौत। गुस्साए परिजनों ने जम कर हंगामा काटा,हालात की गंभीरता देख अधीक्षक ने एसडीएम व पुलिस को बुला लिया। मृतक राजेन्द्र के पुत्र संजय ने बताया कि उसके पिता को पिछले तीन दिनों से बुखार आ रहा था जिसका इंजेक्शन लगवाने प्रतिदिन सीएचसी में आते थे,आज शुक्रवार को भी इंजेक्शन लगवाने के लिए आये थे जैसे ही इंजेक्शन लगाव कर बाहर निकले गिर कर उनकी मौत हो गयी।परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने पर उनके पिता राजेन्द्र की मौत हुई है।
राजेन्द्र की मौत की खबर कस्बे में स्थित उंसके बिरादरी में आग की तरह फैल गयी जानकारी होते ही कस्बे के पूरा शर्मा समाज सीएचसी पहुंच कर जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया,अधीक्षक मनीष ने हालात बिगड़ते देख तुरंत पुलिस व एसडीएम को बुला लिया ,पुलिस ने मौके में पहुंच कर मृतक के परिजनो को समझाने का प्रयास करने लगे और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच मे जुटी है।