गंदे पानी में दाखिल होकर मरीज पहुंच रहे जिला अस्पताल
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। संचारी राेग से बचाव के लिए जनपद का स्वास्थ्य महकमा भले ही सारी तैयारियां पूरी करने का दावा कर रहा है। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है।जिम्मेदाराें के अनुसार जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी तक डेंगू व मलेरिया वार्ड तैयार किए जा चुके है। साथ ही, बुखार के मरीजों की जांच भी कराई जा रही है।
जिला अस्पताल में जगह-जगह भरा बारिश का गंदा पानी सभी दावों की पोल खोल रहा है। एक ओर चिकित्सक डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियाें का कारण जलभराव में पनपने वाले मच्छरों को मानते है। वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल में भरे पानी की ओर किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा है। यहां इलाज कराने आए मरीजों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों के अधिक बीमार होने की संभावना भी बढ़ जाती है। लेकिन इस समस्या की ओर कोई जिम्मेदार ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहा है।