जौनपुर में विधायक के खिलाफ जनता में आक्रोश लामबंद हुए लोग
जमालिया गांव में ट्यूबवेल को लेकर उबाल

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जिले के मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के जमालिया गांव में जनता का गुस्सा क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर आर.के. पटेल के खिलाफ फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ट्यूबवेल की स्थापना सही स्थान पर न किए जाने के कारण उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के लोगों का कहना है कि ट्यूबवेल लगाने का उद्देश्य किसानों को सिंचाई की सुविधा देना था, लेकिन जिस स्थान पर यह लगाया गया है, वह अधिकतर खेतों से दूर है। इससे न केवल ग्रामीणों की उम्मीदों को झटका लगा है, बल्कि सिंचाई की मूलभूत जरूरत भी अधूरी रह गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। इस अनदेखी से जनता में जबरदस्त रोष व्याप्त है और वे अब आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही ट्यूबवेल को उपयुक्त स्थान पर स्थापित नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। “हमने विधायक जी से कई बार निवेदन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हम चुप नहीं बैठेंगे,” – एक नाराज ग्रामीण ने बताया।
अब देखना यह होगा कि विधायक डॉक्टर आर.के. पटेल इस जनआक्रोश को कैसे संभालते हैं और क्या वास्तव में ग्रामीणों की मांगों पर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।