बलरामपुर: अज्ञात वाहन किशोरी को मार दी ठोकर,मौत….

बलरामपुर: तुलसीपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन किशोरी को ठोकर मार दी। मौके पर ही किशोरी की मौत हो गई। किशोरी घर से जानवरों के लिए घास काटने खेतों की तरफ जा रही थी। सड़क पार करते समय यह हादसा हुआ। आरोपी वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार बड़गौं निवासी दुर्गा वर्मा (15 )मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे घर से जानवरों के लिए घास काटने खेतों की तरफ जा रही थीः नेशनल हाईवे पर बड़गौं मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन में दुर्गा को ठोकर मार दी ।मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर अशोक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है ।टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज से वाहन की तलाश की जा रही है।