गुलमोहर एनक्लेव में अवैध ठेलों से परेशान लोग, जनसुनवाई में उठी आवाज
जन एक्सप्रेस, गाजियाबाद: राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव के निवासियों ने सोसायटी में अवैध ठेलों और आरडब्लूए की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई है। इस समस्या को लेकर मंगलवार को नगर निगम द्वारा आयोजित संभव जनसुनवाई में पूर्व महासचिव आरके गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश सिंह से मुलाकात की। निवासियों ने बताया कि सोसायटी में ठेले लगाने वाले लगभग 8-10 लोग बिना रोक-टोक घूमते हैं और अतिक्रमण करते हैं। इन ठेलों की जांच और एंट्री की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है।
आरडब्लूए पर पैसे लेकर ठेले लगवाने का आरोप
सोसायटी के लोगों ने अधिकारियों को बताया कि यह ठेले बिहार से आए लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं, जो नासिरपुर चौकी के पास स्थित झुग्गियों में रहते हैं। इनका पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं हुआ है, जिससे निवासियों को असुरक्षा महसूस हो रही है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आरडब्लूए पैसे के लालच में इन ठेलों को सोसायटी में लगवा रही है और इस पर कोई कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही है।
नगर निगम से शिकायत, कार्रवाई का आश्वासन
प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को संबोधित एक शिकायत पत्र सौंपा और अवैध ठेलों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इसके बाद टीम जोनल प्रभारी सिटी जोन महेंद्र सिंह अहिरवार से भी मिली और उन्हें समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों ने निवासियों की शिकायतें सुनकर तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सोसायटी के निवासियों की बढ़ती चिंता
सोसायटी के निवासियों का कहना है कि अवैध ठेले न केवल अतिक्रमण कर रहे हैं बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। ठेले लगाने वालों की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, और गार्ड द्वारा उनकी तलाशी या एंट्री तक नहीं की जाती। निवासियों ने अधिकारियों से इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने की मांग की है ताकि सोसायटी में सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।