देश
घर के करीब बाघ देखकर लोग हुए भयभीत
जन एक्सप्रेस/मोबीन अहमद।
सिंगाही खीरी। सिंगाही इलाके नौबना फार्म में बाघ जंगल से निकलकर फार्म में बने एक घर के पास तक पहुंच गया। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पगमार्क देखे। मौके का निरीक्षण करने के बाद वन दरोगा ने बताया कि पगमार्क तेंदुए के हैं।रविवार को थाना क्षेत्र के सिंगाही के निंबुआ फ़ार्म के रहने वाले कुलदीप सिंह के घर करीब सायं सात बजे के आस-पास कुत्ते एकदम भौंकने लगे। इस जब घर लोगों ने बाहर निकल कर देखा तो एक बाघ उनके घर से थोड़ी ही दूर पर खड़ा है। इसके बाद घर के सभी लोग सतर्क हो गए और शोर मचाने लगे। इसके बाद वह बाघ जंगल की ओर वापस लौटने लगा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बीट वन दरोगा मुशीर अहमद को भी दी। इस रात के समय दो वाचरो ने मौके पर पहुंचकर पगमार्क देखे और वन दरोगा को इसकी इत्तिला कर दी। सुबह वन दरोगा मशीर अहमद व वन विभाग टीम मौके पहुंची और पगमार्क का अवलोकन किया। जिसके बाद वन दरोगा मुशीर अहमद ने बताया कि पैरों के निशान तेंदुए के हैं जो कि शिकार की घात में जंगल से बाहर आया था। उसके वापस जंगल जाने के पगमार्क मिले हैं। इसको जंगल के पास के सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।