उत्तर प्रदेशबहराइच

पराली जलाने वाले 09 किसानों पर लगाया 35 हजार का अर्थ दंड 

डीएम ने संबंधित एसडीएम को दिए वसूली के निर्देश

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद में पराली जलाने की बढती घटनाओं को देखते हुए गुरुवार को सुबह 10 बजे वीडियो कॉनफेरेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी राजस्व, कृषि, पंचायत, डीसी मनरेगा, सीडीओ बहराइच सहित जिले के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिया कि इस समय जनपद के किसानों द्वारा धान की कटाई/मड़ाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में पराली जलाने की घटनाएँ अधिक हो सकती हैं। उन्होंने कृषि विभाग के सभी एसडीओ, कर्मचारियों, राजस्व विभाग के एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व लेखपाल को सतर्क रहकर 10 दिवस तक किसानो के मध्य जाकर कृषकों को जागरूक करते हुए बायो डीकोम्पोजर का वितरण करने के साथ ही अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। पराली जलाने वाले किसानों/व्यक्तियों के ऊपर अर्थ दंड लगाने सहित उन्हें नोटिस देते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। डीएम ने पराली जलाने वाले नौ किसानो पर लगाए गए₹35000 के अर्थ दंड को वसूलने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए हैं।

डीएम ने पराली जलाने वाले किसानों से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि कृपया पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पराली न जलाएं, पराली जलाने से मानव स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पशुओं के चारे की कमी हो जाती है।उन्होंने जनपद के सभी कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों को चेताया है कि कंबाइन मशीन के साथ स्ट्रा रीपर अवश्य लगाकर ही कटाई करें अन्यथा कंबाइन सीज करते हुए आपके विरुद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति का अर्थ दंड लगाया जाएगा तथा विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने गुरुवार को जनपद के कृषि एवं राजस्व विभाग के निरिक्षण में 09 किसानो को पराली जलाने की घटनाओ के दृष्टिगत रूपये 35000 का अर्थदण्ड लगाकर उसकी वसूली करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए गये है।

उन्होंने जनपद के समस्त लेखपालों तथा ग्राम प्रधानों से कहा है कि कृपया अपने ग्राम पंचायत में यह सुनिश्चित करने का कष्ट करें कि कोई भी किसान अथवा व्यक्ति फसल अवशेष न जलाए। जिलाधिकारी ने जनपद के प्रगतिशील किसानों से अपील की है कि खेतों में पड़ी पराली/फसलों के अवशेष को जनपद की गौशालाओं में निराश्रित पशुओं के चारे के लिए दान कर दें।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं डीसी मनरेगा को जनपद की गौशालाओं में ग्राम प्रधानों के माध्यम से अधिक से अधिक पराली/फसल अवशेष भिजवाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग से कहा है कि जो किसान फसल अवशेष जलाते हैं। ऐसे किसानों को चिन्हित करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत मिलने वाली सम्मान निधि तथा कृषि निवेशों पर अनुदान रोक दें। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी राजस्व लेखपाल से कहा है कि वह अपने-अपने राजस्व ग्रामों में किसानों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देश से अवगत कराते हुए किसी भी दशा में पराली न जलाने दें।

डीएम ने जनपद के सभी राजस्व लेखपालों से कहा है कि यदि आपके नियंत्रण अधीन ग्राम पंचायत में पराली जलाई जाएगी तो आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपने-अपने नियंत्रण अधीन ग्राम पंचायत में जाएं तथा किसानों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह भी गांव में भ्रमण कर किसानों को जागरुक करते हुए पराली जलाने की घटनाओं पर तत्काल विराम लगाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button