मध्यप्रदेश
भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव आज से तीन दिन के भोपाल प्रवास पर

भोपाल । केन्द्रीय वन एवं पर्यावरणमंत्री और केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज (शनिवार) से भोपाल के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। दोनों यहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
यादव मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रभारी और वैष्णव सह चुनाव प्रभारी है। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर केन्द्रीय मंत्रीद्वय तीन दिवसीय प्रवास के दौरान यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मंत्रीद्वय दोपहर 12ः50 बजे विमान से भोपाल पहुचेंगे।