वायरल
पेट्रोल से ज्यादा हुई कीमत, PNG भी हुआ महंगा
त्योहारी मौसम से पहले महंगाई की मार लोगों के बजट को बिगाड़ रही है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। सीएनजी 2 रुपये प्रति किलो बढ़ा है। इसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएनजी पेट्रोल से महंगी हो गई है। वर्तमान में देखें तो लखनऊ में पेट्रोल की कीमत वर्तमान में 96.57 प्रति लीटर है। वही सीएनजी 97 प्रति किलो तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने तो यह भी कह दिया है कि अगर सरकार ने वैट नहीं हटाया तो जल्दी सीएनजी की कीमतें 100 रुपये को भी पार कर सकती हैं। इसके अलावा पीएनजी की भी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पीएनजी 3.30 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ गई हैं।