मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस/विवेक पांडे
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर के नेतृत्व में पशु व्यापारी के साथ 20 जनवरी को मस्जिद के सामने अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर रूपया सहित बैग छीन लिया था। जिसके अनावरण में थाना पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम का गठन किया गया था। उपरोक्त गठित टीम ने अथक प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 31 जनवरी को कचनार बगिया रोड नसरतपुर मुन्चौरा ऊसर में रूपये का हिस्सा बांट रहे चार व्यक्तियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद हिकमत अमली से गिरफ्तार किया, जिनके पास से तीन तमंचे 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस, 5 अदद जिंदा कारतूस सभी 315 बोर व 01 छुरी सभी नाजायज एवं लूटे गये रूपये कुल 3,61,870/- रूपये मय बैग, कागजात व घटना में प्रयुक्त दो अपाचे मो.सा. बरामद की । बरामदगी उपरोक्त के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि. की वृद्धि करते हुए सभी सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 307/34 भादवि. व 3/4/25 आयुध अधि. के अभियोग पंजीकृत किये गये। अल्प समय में घटना के सफल अनावरण से जहां व्यापारियों में खुशी व सुरक्षा की भावना जागृति हुई।