जन एक्सप्रेस/मोबीन अहमद।
सिंगाही खीरी। आईजी को दिए गए शिकायती पत्र के बाद जागी सिंगाही पुलिस पीड़िता ने सिंगाही पुलिस पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया की पुलिस ने मामले में करीब ढाई माह बाद आईपीसी की धाराओं 506,342,354 में रिपोर्ट दर्ज की है । पीड़िता का विवाह एक वर्ष पूर्व अभय पुर के एक व्यक्ति के साथ हुवा था वह वर्ष 21अक्टूबर 2020 को अपने पति के साथ अपनी मौसी के गांव गंगा पुर त्रिलोक पुर नौगवां में आई थी वहीं पर उसके पति के फोन पर सिंगाही कस्बे की पुष्पा नाम की महिला ने फोन कर घर टहलने के लिये बुलाया बुलाने पर उसके पति उसे पुष्पा के घर छोड़ कर अभय पुर वापस चले गये आरोप है कि कस्बे के ही कल्लू व छोटू पुत्र फकीरा ने महिला को अकेला जानकार गलत नीयत से जबरन उसका अपहरण कर लिया व आँखों पर पट्टी बांध कर अंजान जगह ले गए व उसके विरोध करने पर उक्त लोग उसे जान से मार देने की धमकी देते हुये उसकी कहीं और बिक्री करने की बात कहते रहे महिला के मायके वालों को यह पता नही था कि वह कस्बे में पुष्पा के घर आयी थी भेद खुल जाने के डर से उक्त लोग उसे लखीमपुर में एक जगह बदहवास हालत में छोड कर भाग गये तब उसने किसी अन्य महिला के फोन से घर वालों को सूचना दी कि वह लखीमपुर में है घर वाले पुलिस को साथ लेकर लखीमपुर पहुँचे व उसे 24 अक्टूबर की रात 3 बजे थाना सिंगाही ले आये पीड़िता का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने अपहरणकर्ताओं पर कार्यवाही करने के बजाय साजिशन पीड़िता को ही डरा धमका कर उसका बयान लिया व बयान में अपहरणकर्ता कल्लू,व छोटू का नाम बीच मे न लेने को कहा पीड़िता अपहरणकर्ताओं व पुलिस से डरी सहमी थी पुलिस के मुताबिक बयान देती रही बाद में घर पहुँचने पर घरवालों को पूरी घटना की जानकारी दी जिस पर पीड़िता की मां द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया पर पुलिस ने कोई सुनवाई नही की उल्टा पीड़िता को ही गलत बता कर डराती धमकाती रही।