अपराधउत्तर प्रदेशपीलीभीतराज्य खबरें

पीलीभीत में तीन आंतकवादियों को पुलिस ने किया ढेर

पंजाब में पुलिस चौकी में बम फेंकने का मामला....

जन एक्सप्रेस/ पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बड़ी मुठभेड़ में पुलिस ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। यह संयुक्त अभियान स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस ने मिलकर चलाया था। आतंकियों पर पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने और इलाके में आतंक फैलाने का गंभीर आरोप था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आतंकियों पर काबू पाते हुए उनके इरादों को नाकाम कर दिया।

पंजाब पुलिस के सहयोग से बड़ा ऑपरेशन

मारे गए आतंकियों की पहचान गुरदासपुर के रहने वाले गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23), और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है। आतंकियों ने हाल ही में गुरदासपुर की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था, जिसके बाद से वे फरार थे। पंजाब पुलिस और पीलीभीत पुलिस ने उनके ठिकाने का पता लगाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से हथियारों और गोलियों का जखीरा बरामद किया।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा एजेंसियों की सफलता

पुलिस की इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया था। मुठभेड़ के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह कार्रवाई भविष्य में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा संदेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button