गढ़चपा में पोलियो अभियान का शुभारंभ, बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक
जन एक्सप्रेस, चित्रकूट: जिले के मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़चपा में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी चित्रकूट और मानिकपुर खंड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल उर्फ मिंटू सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। “दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार” और “एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया” जैसे नारों के साथ ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ ने बच्चों को पोलियो मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने दिखाई उत्सुकता, अभियान को मिला समर्थन
इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य, एनम, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के महत्व पर प्रकाश डाला गया और ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि वे अपने बच्चों को समय पर टीकाकरण के लिए लेकर आएं। “चित्रकूट ने ठाना है, पल्स पोलियो भगाना है” के संदेश के साथ यह अभियान पूरे क्षेत्र में उत्साहपूर्वक शुरू हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिससे यह संदेश दिया गया कि सामूहिक प्रयास से ही पोलियो को जड़ से खत्म किया जा सकता है।