अखिलेश यादव ‘मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी’, देख रहे हैं कृष्ण मुरारी- वाराणसी में यादव नेता ने लगाया पोस्टर

जन एक्सप्रेस/वाराणसी: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ एक पोस्टर चिपकाया गया, जो उनके हाल ही में किए गए बयान “गौशाला की दुर्गंध” को लेकर है। पोस्टर पर लिखा था, “गऊ माता का विरोध करते हो, देशभक्त यादव होने का दम भरते हो, अखिलेश मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी, देख रहे हैं कृष्ण मुरारी।” यह पोस्टर अखिलेश यादव के बयान के विरोध में भाजपा नेता सुनील यादव द्वारा लगाया गया, जिन्होंने इस पोस्टर के जरिए अखिलेश पर तीखा हमला किया।
सुनील यादव का तंज: अखिलेश को गाय-गोबर से क्यों है दुर्गंध?
भा.ज.पा. नेता सुनील यादव ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह रघुकुल में जन्मे हैं और गाय-गोबर से उन्हें दुर्गंध आती है। सुनील ने कहा कि यह बयान अखिलेश की विचारधारा की कमजोरी को उजागर करता है। साथ ही, उन्होंने अखिलेश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की, यह कहकर कि अखिलेश यादव को गाय के प्रति श्रद्धा और सम्मान का परिचय देना चाहिए।
राजनीति में तकरार: सपा और भाजपा के बीच बढ़ी जंग
अखिलेश यादव के बयान को लेकर सपा और भाजपा के बीच राजनीति गरमा गई है। जहां भाजपा ने इसे हिंदू धर्म और गाय की अस्मिता से जोड़ते हुए विरोध जताया है, वहीं सपा ने इसे भाजपा की रचनात्मक राजनीति का हिस्सा बताया। अब यह देखना होगा कि अखिलेश यादव इस विवाद पर किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं और क्या इस पोस्टर से सपा और भाजपा के बीच विवाद और बढ़ेगा।