वायरल

अवनीश अवस्थी की योगी सरकार में हुई पावरफुल वापसी

उत्तर प्रदेश:  कानून व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी एक बार फिर से योगी सरकार में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। इस बार भी अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश सरकार में पावरफुल पोजीशन पर रहेंगे। अवनीश अवस्थी को योगी आदित्यनाथ का प्रशासनिक सलाहकार बनाया गया है। इसको लेकर नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। दरअसल, अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार अफसरों में आते हैं। वह पिछले महीने 31 अगस्त को रिटायर हुए थे। हालांकि, उनके सेवा विस्तार को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही थी। लेकिन केंद्र की ओर से मंजूरी नहीं मिली। उसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह की जिम्मेदारी संजय प्रसाद को सौंपी गई।

तभी से माना जा रहा था कि योगी सरकार में अवनीश अवस्थी की वापसी किसी भी रूप में जरूर होगी। इसी कड़ी में प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए 28 फरवरी 2023 तक के लिए अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री के सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान अवनीश अवस्थी को अस्थाई सरकारी सेवक मारा जाएगा। अवनीश अवस्थी को योगी आदित्यनाथ का बेहद करीबी अफसर माना जाता है। अवनीश अवस्थी जब गोरखपुर के डीएम थे, तभी से योगी के साथ उनके रिश्ते काफी सहज रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने में अवनीश अवस्थी की भूमिका काफी सराहनीय रही है। जिस योगी मॉडल की चर्चा आज देश के अन्य हिस्सों में होती है, उसमें भी अवनीश अवस्थी की भूमिका काफी प्रशंसनीय रही है।

अवनीश अवस्थी 1987 बैच के आईएएस अफसर हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के साथ ही वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस राज्य में लौटे थे। रिटायरमेंट से पहले अवनीश अवस्थी के पास अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के साथ ही यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की भी जिम्मेदारी थी। इतना ही नहीं, अवनीश अवस्थी की देखरेख में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है। कुछ दिनों तक अवनीश कुमार अवस्थी के पास ऊर्जा विभाग की भी जिम्मेदारी रही है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button