वायरल
अवनीश अवस्थी की योगी सरकार में हुई पावरफुल वापसी
उत्तर प्रदेश: कानून व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी एक बार फिर से योगी सरकार में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। इस बार भी अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश सरकार में पावरफुल पोजीशन पर रहेंगे। अवनीश अवस्थी को योगी आदित्यनाथ का प्रशासनिक सलाहकार बनाया गया है। इसको लेकर नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। दरअसल, अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार अफसरों में आते हैं। वह पिछले महीने 31 अगस्त को रिटायर हुए थे। हालांकि, उनके सेवा विस्तार को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही थी। लेकिन केंद्र की ओर से मंजूरी नहीं मिली। उसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह की जिम्मेदारी संजय प्रसाद को सौंपी गई।






