मध्यप्रदेश
कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा नहीं होगा : प्रद्युत
गुवाहाटी । वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा सांसद प्रद्युत बरदलै ने कहा है कि कुछ लोग जिस प्रकार कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रहे हैं, वह पूरा होने वाला नहीं है। क्योंकि, कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसकी जड़ पाताल तक जमी हुई है।
उन्होंने कहा कि देश का ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां कांग्रेस का कोई न कोई समर्पित कार्यकर्ता आपको नहीं मिलेगा। उन्होंने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक से एक नेताओं ने इस देश को संवारा है। कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहने वाले लोग और उनके पिता भी कांग्रेस में ही थे।
सांसद बरदलै ने कहा कि सत्ता के मद में चूर होकर इस प्रकार की बातें की जा रही हैं। सत्ता का नशा दरअसल इन लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातों पर हंसने के अलावा और कोई जवाब उनके पास नहीं है।