उत्तर प्रदेशबलरामपुर

जेष्ठ मास के पांचवें मंगल पर बीसीएम गेट पर किया गया प्रसाद वितरण

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलरामपुर चीनी मिल द्वारा जेष्ठ मास के पांचवें बड़ा मंगल अवसर पर चीनी मिल के मुख्य द्वार पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : बलरामपुर चीनी मिल्स लि० द्वारा ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले पांचवे मंगलवार को मिल के मुख्य द्वार पर बूंदी एवं शरबत के प्रसाद का वितरण किया गया। चीनी मिल्स में भी हनुमान जी की पूजा-अर्चना के पश्चात् प्रसाद का वितरण किया गया । चीनी मिल प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को मिल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये प्रसाद वितरण करवाती है, जिससे हनुमान जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे एवं हमारा प्रतिष्ठान उनकी कृपा से दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता रहे। चीनी मिल के उप-प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डी. के. सिंह ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में धार्मिक प्रवृत्ति का भी होना चाहिये जिससे हम सभी के ऊपर हनुमान जी कृपा सदैव बनी रहे । इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) योगेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह, अपर प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर, अपर प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी (पॉवर व केमिकल) संजय कुमार मिश्रा, उप-प्रधान प्रबंधक (प्रॉसेस) उदय वीर सिंह, उप-प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डी. के. सिंह, उप-प्रधान प्रबंधक (ब्वॉयलर) प्रदीप कुमार मिश्रा, सहायक प्रधान प्रबंधक (प्रोडक्शन) अतुल कुमार वर्मा, वीरेन्द्र कुमार वर्मा मुख्य प्रबंधक (यूटिलिटी), मुख्य प्रबंधक (मेन्टीनेन्स) शेखर श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (इन्स्ट्रूमेण्ट) एस.एस. नेगी, मुख्य प्रबंधक (विद्युत) अंकुर अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक (प्रोडक्शन) राजेश कुमार अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक (फॉयर एण्ड सेफ्टी) संजीव कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबंधक (विद्युत) दिनेश यादव, उप-प्रबंधक (इन्स्ट्रमेण्ट) के.के. सिंह, मुख्य प्रबंधक (मेटेरियल) पवन कुमार तिवारी, प्रबंधक (सेल्स) सन्तोष राय, प्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश कुमार शुक्ला, उप-प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजेश कुमार सिंह, पर्सनल असिस्टेण्ट मुरलीधरन, श्रम-कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, सहायक कार्यालय अधीक्षक सचिन वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button