आजमगढ़उत्तर प्रदेश
“गर्भवती गाय की सर्जरी से बचाई जान, मृत बच्चे को निकालकर चिकित्सक ने दी नई जिंदगी”
जनएक्सप्रेस, फूलपुर (आजमगढ़): निजामाबाद तहसील क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव में एक महत्वपूर्ण घटना सामने आई, जब पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने सर्जरी के माध्यम से एक गर्भवती गाय को नया जीवन दिया। गाय के गर्भ में मृत बच्चा फंसा हुआ था, जिसकी वजह से प्रसव में समस्या आ रही थी। पशुपालक श्यामाकांत ने इस स्थिति में डॉ. पालीवाल से सहायता मांगी, जिसके बाद चिकित्सक ने तुरंत सर्जरी कर गाय से मृत भ्रूण को बाहर निकाला। यह बच्चा जलोधर का शिकार हो गया था, जिससे गर्भ में ही मृत हो गया था।