उत्तर प्रदेशबहराइचराजनीति

बहराइच-जरवल रोड रेल लाइन सर्वे के लिए बजट आवंटित

सांसद बहराइच की मेहनत लाई रंग

जन एक्सप्रेस संवाददाता

बहराइच। सांसद बहराइच के प्रयास से जिले में नई रेल लाइन की स्थापना का मार्ग साफ हो गया है। केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय ने बहराइच से जरवल रोड के लिए नई रेल लाइन के सर्वे करने के लिए बजट का आवंटन कर दिया है। जरवल रोड तक नई रेल लाइन बिछने के बाद बहराइच के यात्रियों का लखनऊ समेत देश के प्रत्येक हिस्से में रेल से आवागमन आसान हो जायेगा।

सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड ने बताया कि बहराइच से जरवल रोड रेल लाइन की मांग कई साल पूरानी है। कुछ संगठनों ने नई रेल लाइन बिछाने को लेकर पूर्व में आन्दोलन भी किया है और रेल मंत्रालय को पत्राचार भी किया है। व्यक्तिगत रूप से इस रेल लाइन के विस्तार को लेकर मेरी ओर से भी काफी प्रयास किए जा रहे है। उन्होने बताया कि खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछाने का कार्य जल्दी ही पूर्ण होगा। इस रेल लाइन के लिए केन्द्र सरकार और रेल मंत्रालय की ओर से 165 करोड़ रूपये का बजट आवंटित भी हो चुका है। बजट आवंटन के बाद कार्य प्रगति पर है। 240 किमी लम्बे इस रेल मार्ग का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। रेल मार्ग पर 32 स्टेशन, 4 जंकशन, 12 हाल्ट स्टेशन और 16 क्रासिंग के साथ 118 छोटे बड़े पुल का निर्माण किया जायेगा। इस पर खर्च होने वाले कुल बजट 390 करोड़ रूपये आवंटित किया जा चुका है। इस मार्ग पर ट्रेने 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। सांसद ने बताया कि बहराइच से नानपारा वाया नेपालगंज रोड मीटर गेज लाइन को ब्राडगेज लाइन में शीघ्र ही परिवर्तित किया जायेगा। बनारस इण्टरसिटी के अलावा गोरखपुर के लिए भी बहराइच से दो स्पेशल ट्रेन शीघ्र चलेगी। बहराइच मैलानी मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया जायेगा। साथ ही इस रूट पर पड़ने वाले स्टेशन की मरम्मत करायी जायेगी। जिसकी टेण्डर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। सांसद ने कहा कि मिहीपुरवा के लोगों को रेलवे स्टेशन से बाजार तक आवागमन करने के लिए जर्जर सड़क होने की वजह से काफी दिक्कते उठानी पड़ रही थी। इस मार्ग के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय ने 1 करोड़ 30 लाख रूपये का बजट आवंटित कर दिया है। सितंबर तक कार्य पूर्ण होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button