लखनऊ

नैक मूल्यांकन के लिए की गयी तैयारियों से सकारात्मक शैक्षिक वातावरण बना है : आनंदीबेन पटेल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में नैक मूल्यांकन में उच्चतम ‘ए प्लस प्लस‘ ग्रेड प्राप्त महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की नैक टीम को बधाई व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि नैक मूल्यांकन के लिए की गई तैयारियों ने विश्वविद्यालय में एक सकारात्मक और उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण बनाया है। रचनात्मकता को बढ़ावा मिला है।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी विश्वविद्यालय परिसर में कराने हेतु जनपद अलीगढ़ में जिलाधिकारी द्वारा बनाए गए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सेण्टर की तर्ज पर एक सेण्टर निर्मित किया जाए। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को शोध और नवाचारों में भी व्यापक दृष्टिकोण अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतरता से अध्ययन करे कि देश में किन क्षेत्रों में वृहद योजनाएं क्रियान्वित हैं। उसी दिशा में योगदान देने वाले शोध और नवाचार भी विकसित करें।

विश्वविद्यालय की नैक टीम के साथ चर्चाओं के मध्य राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को अपना एसटीपी प्लांट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की टीम में आपसी लगाव होना काफी महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में राज्यपाल द्वारा टिफिन बैठक का भी सुझाव दिया गया। बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय द्वारा बेस्ट प्रैक्टिस के पुस्तक बनाकर रिलीज करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य समाज से जुड़ा हुआ है।

बैठक में राज्यपाल से टीम के प्रत्येक सदस्य ने नैक मूल्यांकन की तैयारी से जुड़े कार्यगत और व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के0 पी0 सिंह ने बताया कि राज्यपाल के मार्गदर्शन से टीम वर्क से ये उपलब्धिपरक सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों के योगदान से उत्कृष्टता का स्तर प्राप्त करना सम्भव हुआ है। उन्होंने राजभवन से प्राप्त दिशा-निर्देश के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button