क्रांति दिवस पर मेरठ में होगा भव्य कार्यक्रम, आ सकते हैं प्रधानमंत्री
मेरठ । मेरठ में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 10 मई को शुरू हुआ था। इस बार 10 मई क्रांति दिवस पर मेरठ कैंट में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाग लेने की संभावना है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मेरठ कैंट में 10 मई क्रांति दिवस को यादगार तरीके से मनाने के लिए तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाग लेने की संभावना है। इसे लेकर मेरठ में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेरठ कैंट बोर्ड ने दस मई से पहले कैंट बोर्ड की प्रमुख सड़कों के गड्ढे भरने का निर्णय लिया गया है। कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर राजीव कुमार ने माल रोड, रेस रोड और सप्लाई डिपो के पास डेयरी फार्म रोड की मरम्मत समय से कराने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन की संभावना को देखते हुए सभी सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है।