मध्यप्रदेश
11 फरवरी को मध्यप्रदेश जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 फरवरी का झाबुआ जिले का दौरा यथावत है और वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आगामी लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने एक बयान में कहा कि मोदी के कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। वे आदिवासी बहुल झाबुआ जिले से राज्य में 11 फरवरी को ही चुनावी कार्यक्रम का आगाज करेंगे। मोदी जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इस बीच प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि मोदी के दौरे में परिवर्तन संबंधी कथित खबरें भ्रामक और तथ्यहीन हैं।