विदेश
संसद में 20 मार्च को विश्वास मत हासिल करेंगे प्रधानमंत्री प्रचंड
काठमांडू । प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ 20 मार्च को संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे। उन्होंने सत्तारूढ़ दलों से विचार–विमर्श करने के बाद 20 मार्च को विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया है।
नेपाल के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में सत्ता की भागीदार पार्टियों को स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। इसलिए प्रधानमंत्री प्रचंड विश्वास मत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।
प्रधानमंत्री को नेपाली कांग्रेस, सीपीएन (एमसी), सीपीएन (यूएस), जनता समाजवादी पार्टी, जनमत पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा और आम जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त है। यह माना जा रहा है कि 275 सदस्यीय संसद में उन्हें सत्ताधारी गठबंधन दलों के 151 वोट मिलेंगे। इसलिए प्रचंड विश्वास मत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।