गाजियाबाद: कैफे विवाद में सड़क पर बवाल, फायरिंग और तोड़फोड़ से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
जनएक्सप्रेस, गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में क्रिस्टल कैफे के भीतर मामूली विवाद ने बीती रात हिंसक रूप ले लिया। यह झगड़ा कैफे से निकलकर सड़क तक आ पहुंचा, जिसमें मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग की घटनाएं सामने आईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर लाठी-डंडों, तलवारों और हथियारों से हमले करते रहे। भारी पुलिस बल को काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाना पड़ा और पुलिस ने एक स्कॉर्पियो समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि बाकी हमलावर मौके से फरार हो गए।
पूर्व में भी कार्रवाई के बाद खुला कैफे
सूत्रों के मुताबिक, यह वही कैफे है जहां पहले भी हुक्का बार चलाने को लेकर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। इसके बावजूद फिर से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही हैं। शालीमार गार्डन के अलावा कौशांबी और इंदिरापुरम जैसे इलाकों में पब और कैफे के नाम पर खुलेआम शराब और अन्य अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। पुलिस लगातार छापेमारी के दावे करती है, लेकिन इन घटनाओं से जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
6 आरोपी हिरासत में, जांच जारी
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गाने बजाने को लेकर कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया और मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ दो घायलों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।