खेल

तीन साल बाद न्यूयॉर्क में जीते राफेल नडाल

Listen to this article

यूएस ओपन चैंपियन राफेल नडाल साल 2019 में खिताब जीतने के बाद पहली बार यूएस ओपन में खेल रहे है। राफेल ने 21 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई वाइल्डकार्ड रिंकी हिजिकाता को मंगलवार को शुरुआती दौर में 4-6 6-2 6-3 6-3 से हराया। नडाल ने जीत के बाद कहा कि “यह एक लंबा इंतजार रहा है। कुछ समय के लिए मुझे लगा कि मैं वापसी नहीं कर पाउंगा। न्यू यॉर्क में रात में होने वाले मैच निश्चित रूप से सबसे शानदार हैं।ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिंकी को वाइल्ड कार्ड के जरिए टूर्नामेंट में जगह मिली थी। साल 2019 के बाद यह पहला मौका है कि नडाल न्यूयॉर्क में कोई मैच जीते हैं। नडाल ने इस साल ग्रैंड स्लैम में 20वां मैच जीता है। इस मैच के पहले सेट में रिंकी ने जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे सेट में नडाल ने लगातार तीन सेट जीतकर मैच खत्म कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button