यूपी में चार आईपीएस अफसरों के तबादले, रघुवीर लाल बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर
दिपेश जुनेजा से सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बदलाव में रघुवीर लाल को कानपुर नगर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
वहीं, वर्तमान में पुलिस महानिदेशक, अभियोजन और सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे दिपेश जुनेजा से अब सीआईडी का प्रभार हटाकर उन्हें केवल पुलिस महानिदेशक, अभियोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बिनोद कुमार सिंह, जो कि पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, लखनऊ के पद पर तैनात थे, उन्हें अब सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इसी क्रम में, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, लखनऊ में तैनात रघुवीर लाल को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर बनाया गया है।
इसके अलावा, लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा को अब पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, लखनऊ का दायित्व भी सौंपा गया है। उन्हें लखनऊ परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।






