ओएचई वायर टूटने से रेल यातायात रहा प्रभावित,घंटों बाद हुआ बहाल
आधा दर्जन के करीब एक्सप्रेस ट्रेनें हुई प्रभावित
जन एक्सप्रेस। चित्रकूट
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अन्तर्गत सतना-मानिकपुर रेल खंड के बारामाफी रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रानिक (ओएचई) तार टूट जाने से रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। जिससे काफी देर तक ट्रेनों के पहिए थम गए। जिसके चलते आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं।
मंगलवार को जबलपुर डिवीजन के सतना-मानिकपुर रेल खंड के बारामाफी रेलवे स्टेशन मे मंगलवार की दोपहर बंदर के कूदने से ओएचई तार टूटने से मालगाड़ी अचानक रूक गई। हावड़ा-मुंबई रेल रूट के डाउन लाइन मे ओएचई तार टूटने से काफी देर के लिए परिचालन ठप्प हो गया। सतना से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी जैसे ही बारामाफी रेलवे स्टेशन को क्रास कर आगे निकली वैसे ही बंदर के छलांग लगाने पर ओएचई तार मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर टूटकर गिर गई। उच्च धारा प्रवाहित तार मालगाड़ी के डिब्बों पर गिरा, जिससे तेज ध्वनि के साथ बिजली कट गई और मालगाड़ी कुछ दूर जाकर रुक गई। और डाउन लाईन की ट्रेनों के पहिए जाम हो गए। स्टेशन मास्टर की सूचना पर कनीय अभियंता अन्य तकनीशियन व रेलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने टूटे तार को दुरूस्त किया। तब जाकर इस ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन सुचारू हो सका। 1 से डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाईन दुरूस्त हो पाई। स्टेशन कधीक्षक मानिकपुर शिवेश मालवीय ने बताया कि बंदर के ओएचई वायर मे कूदने से तार टूटकर गिर गई थी। तत्काल लाईन को ठीककर यातायात को बहाल किया गया।