उरई -जालौन

रमा आरपी निरंजन को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यमंत्री बनाकर बुंदेलखंड में बढ़ाया कद

जालौन। झांसी जालौन ललितपुर निकाय क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन को उत्तर प्रदेश शासन में आवासीय परिवाद संबंधी जांच समिति का सभापति (राज्यमंत्री दर्जा) बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि पर शुक्रवार देर शाम कोंच ब्लॉक के गांव पचीपुरा कलां में ग्राम प्रधान रागिनी देवी, उनके प्रतिनिधि नंदकिशोर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रमा के साथ साथ उनके प्रतिनिधि और पति आरपी निरंजन का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लादकर सम्मान किया।

एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने इस नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा, बुंदेलखंड अति पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते यहां समस्याओं की कोई कमी नहीं है। कई समस्याएं ऐसी हैं जिन्हें शासन स्तर से दूर कराना होगा। इन समस्याओं को दूर कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ग्राम पचीपुरा में पूर्व प्रधान लालजी निरंजन की अध्यक्षता में एमएलसी रमा निरंजन के मुख्य आतिथ्य और एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन व भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा सूर्य नायक आदि के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मान समारोह संपनन्न हुआ ।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान चमरसेना देवेंद्र सिंह, प्रधान गोरा करनपुर पुष्पेंद्र पटेल, प्रधान बस्ती मानवेंद्र पटेल, प्रधान छानी कमलेश सहित तमाम ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button