मड़ियाहूं के भंडरिया टोला सरकारी शराब दुकान पर रात में भी धड़ल्ले से बिक्री
स्थानीय जनता में रोष, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : मड़ियाहूं कस्बे में बेलवा रोड पर स्थित सरकारी शराब की दुकान पर देर रात तक खुलेआम शराब बिक्री का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारी नियमों के अनुसार ठेके का समय रात 10 बजे तक निर्धारित है, लेकिन यहां रोजाना देर रात तक शराब बेची जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन से शिकायत की गई, परंतु अब तक किसी ने कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई। रात में ठेके पर भीड़भाड़ बनी रहती है और शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों से आस-पड़ोस के लोगों का जीना दूभर हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि देर रात तक चल रही बिक्री से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। इससे पारिवारिक कलह, सड़क झगड़े और नशाखोरी के मामले बढ़े हैं। महिलाओं ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि “सरकारी दुकान से ही नियम तोड़े जा रहे हैं, तो आम जनता किससे उम्मीद करे?”
जनता ने जिलाधिकारी और आबकारी विभाग से तत्काल जांच कर अवैध बिक्री पर रोक लगाने तथा जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।






