आरसीपी ने कहा, सिर्फ पर्यटक मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं नीतीश
पटना । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद गुरुवार को पहली बार आरसीपी सिंह पटना पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर जोरदार प्रहार किया। आरसीपी ने कहा कि जदयू का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है और नीतीश कुमार सिर्फ पर्यटक मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश लाख कोशिश कर लें लेकिन वे प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे। जदयू समाप्त हो चुकी है और भाजपा के लिए जदयू कोई चुनौती नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ पर्यटक मुख्यमंत्री बनकर देशभर में घूम रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बीते 11 मई को भाजपा का दामन थाम लिया था। दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई थी। जदयू छोड़ने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि आरसीपी भाजपा में शामिल होंगे और आखिरकार वे भाजपा में शामिल हो गए थे।