पेंशन अदालत में समस्याएं लेकर पहुंचे सेवानिवृत एवं आश्रित
– मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद के मनन सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन
मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद के मनन सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
पेंशन अदालत में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल एवं सहायक कार्मिक अधिकारी डॉ लवली ज्ञान की उपस्थित में सेवानिवृत एवं आश्रित अपनी समस्याओं हेतु इस पेंशन अदालत में उपस्थित हुए।
वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल एवं सहायक कार्मिक अधिकारी डॉ. लवली ज्ञान ने ध्यानपूर्वक समस्याओं को सुना। समस्याओं से सम्बंधित कुल छह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें प्रभा शर्मा पत्नी राममूर्ति, सुधा शर्मा पत्नी सत्य प्रकाश एवं कृपाल सिंह का का प्रार्थना पत्र 7th सीपीसी पीपीओ के सम्बन्ध में, सीमा चौधरी पत्नी अश्वनी कुमार चौधरी का प्रार्थना पत्र डीसीआरजी भुगतान के सम्बन्ध में प्रतीक्षा श्रीवास्तव पुत्री रामप्रकाश श्री वास्तव का प्रार्थना पत्र पारिवारिक पेंशन के सम्बन्ध में एवं बनबारी लाल जी का पे- फिक्सेशन के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ।
रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी समिति के पदाधिकारी भी पेंशन अदालत में उपस्थित रहे। वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल एवं सहायक कार्मिक अधिकारी डॉ. लवली ज्ञान द्वारा आज पेंशन अदालत में सभी प्राप्त समस्याओं के निवारण किये गए।